तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन आज से

तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन आज से बानो(सिमडेगा)़ कोलेबिरा प्रखंड के रामजड़ी बस्ती में आठ अप्रैल से तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह जानकारी लालू सिंह ने दी़स्वास्थ्य दिवस मनाया गयाबानो(सिमडेगा)़ बानो मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. स्कूल के संचालक प्रह्लाद मिश्रा ने डायबिटीज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:41 PM

तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन आज से बानो(सिमडेगा)़ कोलेबिरा प्रखंड के रामजड़ी बस्ती में आठ अप्रैल से तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह जानकारी लालू सिंह ने दी़स्वास्थ्य दिवस मनाया गयाबानो(सिमडेगा)़ बानो मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. स्कूल के संचालक प्रह्लाद मिश्रा ने डायबिटीज रोग के लक्षण, कारण व रोकथाम के बारे विस्तार से बताया़ इस अवसर पर प्राचार्या अलबिना बरला, एग्नेस खाखा, निशि नाग, अलबिना टोपनो व लीलावती साहू सहित अन्य मौजूद थे़