19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::एल:: फोटो- स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास: डॉ मुकुल

ओके:::एल:: फोटो- स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास: डॉ मुकुल फोटो- एलडीजीए-7 प्रभात फेरी निकालती महिलाएं. भंडरा-लोहरदगा़ स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है. स्वस्थ तन मनुष्य का सबसे बड़ा धन है. स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता ही मूल मंत्र है. स्वच्छता का अनुपालन कर मनुष्य कई बीमारियों से दूर […]

ओके:::एल:: फोटो- स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास: डॉ मुकुल फोटो- एलडीजीए-7 प्रभात फेरी निकालती महिलाएं. भंडरा-लोहरदगा़ स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है. स्वस्थ तन मनुष्य का सबसे बड़ा धन है. स्वस्थ शरीर के लिए स्वच्छता ही मूल मंत्र है. स्वच्छता का अनुपालन कर मनुष्य कई बीमारियों से दूर रह सकता है. अरोग्य योजना के तहत भंडरा में स्वच्छता का कई कार्यक्रम चल रहा है. ये बातें डॉ मुकुल भाटिया ने विटपी उवि में आरोग्य योजना की प्रभात फेरी एवं विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कही. स्वच्छता कार्यक्रम के तहत विटपी उच्च विद्यालय के छात्रों, आरोग्य संयोजिका, सेविका, शिक्षक, आरोग्य फाउंडेशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी विटपी स्कूल से शुरू होकर विटपी गांव में भ्रमण की. कार्यक्रम को डॉ सुनील द्धिवेदी, दीपक अग्रवाल, नवीनत गौड़, रामसुभग राय, रणजीत यादन ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन राजनाथ महतो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार ने किया. मौके पर सतीश जायसवाल, वीर कुंवर सिंह, अनिता सिंह, कृति भाटिया, आशा बरूआ, राजन बरूआ, आंचल, चिराग मंदिरा, दीपाली, मीना, नागेश्वर, विकास कुमार, बिरिया उरांव, एतवा उरांव, केश्वर महतो, संगीता कुमारी, मनीषा कुमारी, बसंती देवी, सुखमनी भगत, बिरसो कुमारी, विनोद साहू, उदित महतो व विशेश्वर उरांव सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें