फोटो: बोलबा में कार्यशाला का आयोजन

फोटो: बोलबा में कार्यशाला का आयोजन फोटो: 7 एसआइएम: 6- संबोधित करते जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, 7- उपस्थित छात्र व अन्यबोलबा़ एसएस हाई में स्कूल चलें अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अभियान के तहत अनामांकित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए आठ से 30 अप्रैल तक अभियान चलाया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:41 PM

फोटो: बोलबा में कार्यशाला का आयोजन फोटो: 7 एसआइएम: 6- संबोधित करते जिप उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, 7- उपस्थित छात्र व अन्यबोलबा़ एसएस हाई में स्कूल चलें अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. अभियान के तहत अनामांकित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए आठ से 30 अप्रैल तक अभियान चलाया जायेगा. प्रखंड क्षेत्र में कुल 490 बच्चों के नामांकन का लक्ष्य है़ अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसया मांझी उपस्थित थे. मौके पर बिरसा मांझी, रामाश्रय प्रसाद, निर्मला लिंडा, राधामोहन सिंह सहित अन्य ने अपने विचार रखे़

Next Article

Exit mobile version