Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में पिछले एक सप्ताह के बाद गुरुवार (20 अगस्त, 2020) को राहत की खबर आयी है. गुरुवार को राज्य में 754 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. वहीं 517 नये कोरोना संक्रमण के मामले आये हैं. जबकि 8 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है. राज्य में एक्टिव केस 9,332 है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 754 लोग ठीक हो चुके हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 17,320 लोग स्वस्थ भी हुए हैं. गुरुवार को स्वस्थ हुए लोगों में बोकारो जिले में 55, देवघर में 75, धनबाद में 28, दुमका में 7, पूर्वी सिंहभूम में 50, गढ़वा में 74, गिरिडीह में 13, गोड्डा में 4, गुमला में 27, हजारीबाग में 43, जामताड़ा में 12, खूंटी में 33, कोडरमा में 22, लातेहार में 80, पलामू में 76, रामगढ़ में 15, रांची में 89, साहिबगंज में 204, सरायकेला में 10, सिमडेगा में 14 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 27 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए हैं.
गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण के 517 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 26,938 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. काेरोना संक्रमण के मिले 517 नये मामलों में से बोकारो जिला में 22, चतरा में 3, देवघर में 11, धनबाद में 84, दुमका में 7, पूर्वी सिंहभूम में 61, गढ़वा में 11, गिरिडीह में 2, गोड्डा में 2, गुमला में 12, हजारीबाग में 11, जामताड़ा में 5, खूंटी में 19, कोडरमा में 9, लातेहार में 12, लोहरदगा में 7, पलामू में 44, रामगढ़ में 30, रांची में 114, साहिबगंज में 2, सरायकेला में 11, सिमडेगा में 12 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 26 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं.
Also Read: Swachh Survekshan 2020, Swachh Mahotsav, My Clean India: स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में झारखंड को सबसे स्वच्छ राज्य का खिताब, जमशेदपुर, जुगसलाई, मधुपुर और खूंटी ने भी जीते पुरस्कार
राज्य में गुरुवार को 8 लोगों की मौत कोरोना से हो गयी है. अब तक राज्य में कोरोना से 286 लोगों की मौत हो चुकी है. गुुरुवार को पूर्वी सिंहभूम से 6, बोकारो से 1 और राची से 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी है.
राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 9,332 पहुंच गयी है. इसके तहत बोकारो जिले में 188, चतरा में 127, देवघर में 141, धनबाद में 428, दुमका में 111, पूर्वी सिंहभूम में 2368, गढ़वा में 91, गिरिडीह में 154, गोड्डा में 60, गुमला में 231, हजारीबाग में 316, जामताड़ा में 69, खूंटी में 204, कोडरमा में 242, लातेहार में 216, लोहरदगा में 122, पाकुड़ में 86, पलामू में 395, रामगढ़ में 313, रांची में 2575, साहिबगंज में 206, सरायकेला में 325, सिमडेगा में 176 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 202 एक्टिव केस हैं.
रिम्स के केली बंगला में भर्ती चारा घोटाला के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. गुरुवार की शाम को पुलिस कर्मियों की रिपोर्ट आने के बाद लालू का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने रिम्स प्रबंधन और इंसिडेंट कमांडर को इसकी सूचना दी है. पाॅजिटिव मिले सुरक्षा कर्मियों को तत्काल वहां से हटाने तथा लालू की सुरक्षा में नये पुलिस कर्मियों को तैनात करने को कहा गया है. तैनाती से पहले नये सुरक्षाकर्मियों की जांच होगी. हालांकि, पॉजिटिव पाये गये जवान केली बंगला में बनाये गये पुलिस पीकेट में रहते थे. लालू प्रसाद का पुलिस कर्मियों से कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संपर्क नहीं था.
Also Read: Swachh Survekshan 2020 : स्वच्छ शहरों में पूर्वी भारत में सातवें और राज्य में पहले स्थान पर गुमला ने मारी बाजी
राज्य के बाहर से आ रहे यात्रियों के लिए निर्गत कोविड-19 दिशा-निर्देश का पालन नहीं करने पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इन 5 व्यक्तियों पर आईपीसी की धारा 51(B) एवं आपदा प्रवंधन अधिनियम, 2005 के तहत बोकारो के सिटी थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है.
धनबाद डीसी ने कोरोना वारियर्स का मनोबल बढ़ाने के उद्देश्य से आरएटी विशेष अभियान के दौरान सीआईएसएफ कैंप, कोयलनगर तथा डीआरएम कार्यालय स्थित विशेष जांच केंद्रों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों को इस दौरान आवश्यक दिशानिर्देश भी दिया गया. वहीं, गुरुवार को कोरोना को मात देकर 28 लोग विभिन्न कोविड स्वास्थ्य केंद्रों से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. सभी को शारीरिक दूरी के दिशानिर्देश समझाकर उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाओं के साथ सम्मानपूर्वक होम कोरेंटिन में भेजा गया है.
रांची स्थित कचहरी के सिटी कंट्रोल रूम परिसर स्थित साइबर थाना के दो दारोगा कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. पॉजिटिव पाये जाने के बाद गुरुवार को थाना बंद कर सेनेटाइज कर सील कर दिया गया. साइबर थाना प्रभारी डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि उन 2 दारोगा के संपर्क में आने वाले कर्मियों को जांच कराने का आदेश दिया गया है़ कर्मियों से कहा गया है कि जब तक रिपोर्ट निगेटिव या जांच रिपोर्ट मिल नहीं जाये, तब तक थाना नहीं आयें.
Posted By : Samir Ranjan.