ओके::: बसिया भाजपा मंडल ने दी सीएम को बधाई
ओके::: बसिया भाजपा मंडल ने दी सीएम को बधाई बसिया. भाजपा मंडल बसिया के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने स्थानीयता परिभाषित करने पर सीएम रघुवर दास के प्रति आभार प्रकट किया है़ कहा है कि राज्य गठन के बाद जितनी भी सरकारें बनी, सभी ने जनता को छलने का काम किया है, लेकिन भाजपा सरकार ने […]
ओके::: बसिया भाजपा मंडल ने दी सीएम को बधाई बसिया. भाजपा मंडल बसिया के अध्यक्ष अरुण मिश्र ने स्थानीयता परिभाषित करने पर सीएम रघुवर दास के प्रति आभार प्रकट किया है़ कहा है कि राज्य गठन के बाद जितनी भी सरकारें बनी, सभी ने जनता को छलने का काम किया है, लेकिन भाजपा सरकार ने यह एक वर्ष में कर दिखा कर सभी राजनीतिक दलों को करारा जवाब दिया है. बधाई देने वालों में नागेश्वर जायसवाल, अमर पांडेय, कृष्णा साहू, जगदंबा साहू, कृष्णा कुशवाहा, विजय सिंह, बैजू गोप व महली साहू सहित अन्य शामिल हैं.