ओके:::गुम:: फोटो है : प्रकृति पर्व है सरहुल: किरण माला
ओके:::गुम:: फोटो है : प्रकृति पर्व है सरहुल: किरण माला सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन 8 गुम 17 में नृत्य पेश करते कलाकार 8 गुम 18 में मंच पर बैठे अतिथि प्रतिनिधि, घाघरा सरना प्रार्थना सभा प्रखंड समिति द्वारा शुक्रवार को सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन देवाकी लुरकुडिया स्कूल में किया गया़ मुख्य […]
ओके:::गुम:: फोटो है : प्रकृति पर्व है सरहुल: किरण माला सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन 8 गुम 17 में नृत्य पेश करते कलाकार 8 गुम 18 में मंच पर बैठे अतिथि प्रतिनिधि, घाघरा सरना प्रार्थना सभा प्रखंड समिति द्वारा शुक्रवार को सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन देवाकी लुरकुडिया स्कूल में किया गया़ मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा व विशिष्ट अतिथि सुनीता उरांव, अशोक भगत व तेंबू उरांव ने समारोह का उदघाटन किया. जिप अध्यक्ष ने कहा कि सरहुल प्रकृति पर्व है. सरहुल पर धरती माता की पूजा की जाती है, जो हम सभी किसानों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है. इस पूजा से पूरे क्षेत्र शांति बनी रहती है. समारोह में 109 खोड़हा दलों ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर विवश कर दिया. मौके पर जयपाल उरांव, आदित्य भगत, श्यामा साहू, विष्णु उरांव, झरी उरांव, विनोद उरांव, लाल उरांव, लक्ष्मीनारायण साहू, सुरेश उरांव, मनेश्वर उरांव, शिवनाथ उरांव, लालदेव भगत व कुशील उरांव सहित सैकड़ों सरना धर्मावलंबी मौजूद थे.