तीन लाख के गहने की चोरी, केस दर्ज
तीन लाख के गहने की चोरी, केस दर्ज गुमला. शहर के डीएसपी रोड निवासी अनिमा शर्मा ने गुमला थाना में अपनी दाई मुरली बगीचा छठ तालाब निवासी सोनिया कुमारी व उसकी मां के खिलाफ गहना व साड़ी चोरी करने का नामजद केस दर्ज किया है. दर्ज केस में कहा है कि आठ मार्च को औटा […]
तीन लाख के गहने की चोरी, केस दर्ज गुमला. शहर के डीएसपी रोड निवासी अनिमा शर्मा ने गुमला थाना में अपनी दाई मुरली बगीचा छठ तालाब निवासी सोनिया कुमारी व उसकी मां के खिलाफ गहना व साड़ी चोरी करने का नामजद केस दर्ज किया है. दर्ज केस में कहा है कि आठ मार्च को औटा (मोकामा) जाने की तैयारी कर रही थी. इसी क्रम में दो सोने की कानबाली, तीन सोने का चैन, छह सोने की अंगूठी, 20 चांदी का सिक्का, एक चांदी की मछली व एक चांदी के कटोरी को बैग में रखा़ फिर पति शशांक शेखर शर्मा को बैग में ताला लगाने की बात कह वह बाथरूम चली गयी. गहने की कीमत तीन लाख है. बाथरूम से निकली, तो देखा की सोनिया की मां आयी है और वह उससे बात करते हुए बाहर चली गयी. मेरे पति बाजार से ताला खरीद कर आये और बैग में लगा दिया. फिर एक काम करने वाली महिला पिंकी देवी को साथ में लेकर रांची के लिए निकले गये. इसी क्रम में चोरी हो गयी़ अनिमा ने पुलिस प्रशासन से सोनिया व उसकी मां के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.