लीड3 ओके:::एल: फोटो- जय श्रीराम के जयकारे लगायेआयोजन: छत्तर बगीचा स्वयंभू मंदिर परिसर में जय श्रीराम समिति का कार्यक्रमफोटो- एलडीजीए-3 प्रभातफेरी निकालते जय श्रीराम समिति के लोग, एलडीजीए- 4 प्रभात फेरी में शामिल लोग. इंट्रो:::विक्रम संवत नववर्ष पर जय श्रीराम समिति की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी़ इसमेंं काफी संख्या में लोग शामिल हुए़ इस दौरान जय श्रीराम व नववर्ष मंगलमय के जयघोष से शहर गुंजायमान रहा़ लोहरदगा़ छत्तर बगीचा स्वयंभू मंदिर परिसर में विक्रम संवत नववर्ष के अवसर पर जय श्रीराम समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ सुमन कुमार उपस्थित थे. मौके पर जय श्रीराम समिति द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमे जय श्रीराम, नववर्ष मंगलमय हो के जयघोष से पूरा शहर गूंजता रहा. प्रभात फेरी मिशन चौक, अपर बाजार, सोमवार बाजार, पावरगंज व बाबा मठ होते हुए दुर्गाबाड़ी मंदिर पहुंची. मंदिर परिसर में समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया. मौके पर सीताराम शर्मा, नगर पर्षद उपाध्यक्ष सुबोध राय, मनीर उरांव, राजकुमार वर्मा, जय श्रीराम समिति अध्यक्ष रंजीत लकड़ा, सत्यजीत सिंह, धर्मेदं भगत, अनूप गुप्ता, धीरज कुमार, ओम महतो, उदय महतो, मदन उरांव, अनित कुमार, सुषमा सिंह, ज्ञांति देवी, शीला साहू, अनिता देवी, पवन कुमार, मुकेश तिवारी, उदय कुमार, विजय जायसवाल, रोहित साहू, अमरेश, सुभम कुमार, चंदन, शिबू, जितेंद्र, अशोक, अजय घोष व संजय नायक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़
लीड3 ओके:::एल: फोटो- जय श्रीराम के जयकारे लगाये
लीड3 ओके:::एल: फोटो- जय श्रीराम के जयकारे लगायेआयोजन: छत्तर बगीचा स्वयंभू मंदिर परिसर में जय श्रीराम समिति का कार्यक्रमफोटो- एलडीजीए-3 प्रभातफेरी निकालते जय श्रीराम समिति के लोग, एलडीजीए- 4 प्रभात फेरी में शामिल लोग. इंट्रो:::विक्रम संवत नववर्ष पर जय श्रीराम समिति की ओर से प्रभात फेरी निकाली गयी़ इसमेंं काफी संख्या में लोग शामिल हुए़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement