ओके:::डायबिटीज रोग के लक्षण की जानकारी दी

ओके:::डायबिटीज रोग के लक्षण की जानकारी दी बानो(सिमडेगा)़ बानो मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संचालक प्रह्लाद मिश्रा ने डायबिटीज रोग के लक्षण, कारण व रोकथाम के बारे विस्तार से बताया़ मौके पर प्राचार्या अलबिना बरला, एग्नेस खाखा, निशि नाग, अलबिना टाेपनो व लीलावती साहू सहित अन्य उपस्थित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके:::डायबिटीज रोग के लक्षण की जानकारी दी बानो(सिमडेगा)़ बानो मदर टेरेसा एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में स्वास्थ्य दिवस मनाया गया. इस अवसर पर संचालक प्रह्लाद मिश्रा ने डायबिटीज रोग के लक्षण, कारण व रोकथाम के बारे विस्तार से बताया़ मौके पर प्राचार्या अलबिना बरला, एग्नेस खाखा, निशि नाग, अलबिना टाेपनो व लीलावती साहू सहित अन्य उपस्थित थे.कृषि मेला आज बानो(सिमडेगा). बानो जयपाल सिंह मैदान में कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से नौ अप्रैल को कृषि मेला का आयोजन किया गया है. यह जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ अशोक कुमार ने दी. अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजनबानो(सिमडेगा)़ बानो नगर भवन में स्कूल चले चलायें अभियान को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सेवानी बरजो व बीडीओ सुलेमान मुंडरी उपस्थित थे. कार्यशाला में अभियान के बारे शिक्षकों को बताया गया़ अधिक से अधिक बच्चों को स्कूल से जोड़ने का निर्देश दिया गया. मौके पर बंसत कोनगाड़ी, परमानंद साहू, शिवशंकर सिंह, नारायण साहू, अन्तोय उदय कुल्लु व मनोज भगत सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version