ओके::सिम::फोटो-42 प्रभावितों के बीच मुआवजा का वितरण

ओके::सिम::फोटो-42 प्रभावितों के बीच मुआवजा का वितरण फोटोफाइल:8एसआइएम:5-मुआवजा देते जिप उपाध्यक्षसिमडेगा़ बोलबा एवं ठेठइटांगर प्रखंड में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया था. वन विभाग द्वारा प्रभावितों के बीच लगभग पांच लाख 55 हजार मुआवजा राशि का वितरण किया गया. जिन्हें मुआवजा दिया गया, उनमें ठेठइटांगर के 12 एवं बोलबा के 30 प्रभावित शामिल हैं. मुआवजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके::सिम::फोटो-42 प्रभावितों के बीच मुआवजा का वितरण फोटोफाइल:8एसआइएम:5-मुआवजा देते जिप उपाध्यक्षसिमडेगा़ बोलबा एवं ठेठइटांगर प्रखंड में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया था. वन विभाग द्वारा प्रभावितों के बीच लगभग पांच लाख 55 हजार मुआवजा राशि का वितरण किया गया. जिन्हें मुआवजा दिया गया, उनमें ठेठइटांगर के 12 एवं बोलबा के 30 प्रभावित शामिल हैं. मुआवजा का वितरण जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी एवं रेंजर गौर सिंह मुंडा ने किया़ मौके पर जैनुल अंसारी, सतीश शर्मा, सूरजन बड़ाइक, उप प्रमुख सुरेश मोदी, छटन बड़ाइक आदि उपस्थित थे. जिन्हें मुआवजा दिया गया, इसमें सिमोन लकड़ा, टेरेसा बरला, फिलिसिता बरला, जोन बरला, तेलेस्फोर, पीयूष, तारसियुस ,सुधीर, जोसेफ किंडो, मरियानुस डुंगडुंग, लोगाई डुंगडुंग, अंजलुस सोरेंग, फेदोर सोरेंगे,बसंती देवी, देवमती नायक, प्रकाश लकड़ा,जोसेफ, विपिन, इग्नासियुस, सुशीला कुल्लू, दोमनिक, शंभु प्रसाद, नारबर्ट सोरेंग,मिलू नायक, इग्नेस केरकेट्टा, अंजलुस केरकेट्टा, सुनील केरकेट्टा, दोमनिक सोरेंग, मोरिस बा, कुंवर मांझी, जोसेफ सोरेंग, मिलयुस, सुधीर बड़ाइक, रूपण देवी, अग्नेस कुल्लू, जेवियर कुल्लू, गाब्रियल कुल्लू, मानएल, देवनिश, मिठु, क्लमेंट केरकेट्टा, थेयोदोर आदि शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version