ओके:::लीड 5फोटो-विधि व्यवस्था भंग न करें ::उपायुक्त

ओके:::लीड 5फोटो-विधि व्यवस्था भंग न करें ::उपायुक्त मंथन : रामनवमी को लेकर उपायुक्त के साथ शांति समिति की बैठक फोटोफाइल:8एसआइएम:2-बैठक में उपस्थित उपायुक्त व अन्य पदाधिकारी,3-उपस्थित शांति समिति के सदस्यइंट्रो: रामनवमी को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई़ इसमें उपायुक्त ने सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये़ कहा कि हर हाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके:::लीड 5फोटो-विधि व्यवस्था भंग न करें ::उपायुक्त मंथन : रामनवमी को लेकर उपायुक्त के साथ शांति समिति की बैठक फोटोफाइल:8एसआइएम:2-बैठक में उपस्थित उपायुक्त व अन्य पदाधिकारी,3-उपस्थित शांति समिति के सदस्यइंट्रो: रामनवमी को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई़ इसमें उपायुक्त ने सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये़ कहा कि हर हाल में निर्धारित नियमों का पालन करें़ विधि-व्यवस्था भंग करने वालों पर कार्रवाई होगी़प्रतिनिधिसिमडेगा़ समाहरणालय स्थित सभागार में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक उपायुक्त विजय कुमार सिंह की अध्यक्षता हुई. बैठक में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण माहौल मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी का पर्व लोग मिल जुल कर मनायें. विधि व्यवस्था बनाये रखें. कहा कि विधि व्यवस्था भंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि नगरवासी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए उन्हें सहायता प्रदान की जाये. जुलूस के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की जायेगी.उपायुक्त ने नगर वासियों से अनुरोध किया कि निर्धारित समय पर जुलूस निकालें़ तय समय में समाप्त करें.रामनवमी प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया कि वादन ,अखाड़ा एवं गोहार प्रतियोगिता 13 अप्रैल को रात आठ बजे से और झांकी 14 अप्रैल को रात्रि नौ बजे से निकाली जायेगी़ मुख्य जुुलूस 15 अप्रैल को दिन के दो बजे से महावीर चौक से प्रारंभ होगा एवं 10 बजे रात तक निश्चित रूप से समाप्त कर दिया जायेगा. 15 अप्रैल को रात्रि में पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन किया जायेगा. समिति के सदस्यों से अनुरोध किया गया कि जुलूस प्रारंभ से लेकर समाप्ति तक सभी सदस्य साथ रहेंगे एवं गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित करेंगे. बैठक में एसी अरविंद कुमार, एसडीओ दिलेश्वर महतो, आइटीडीए निदेशक बी माहेश्वरी, कार्यपालक दंडाधिकारी मयंक भूषण, नंद जी राम, सिविल सर्जन डॉ एजाज अशरफ, डीपीआरओ शिवनंद बड़ाइक, बीडीओ बंधन लौंग, सीओ संजय सिंह, नप उपाध्यक्ष संतोष देवी, रामनवमी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, डीडी सिंह, श्यामलाल शर्मा, ओमप्रकाश साहू, शीतल प्रसाद, राम नारायण रोहिल्ला,मो शमीम फौजी, अमरनाथ बामलिया,सतीश सिंह, ओमप्रकाश अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, मेरी टोपनो के अलावा अन्य पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version