ओके:::गुम:: फोटो : रघुवर सरकार के काल में लूट मचानेवालों की चांदी है : विजय
ओके:::गुम:: फोटो : रघुवर सरकार के काल में लूट मचानेवालों की चांदी है : विजय : भाकपा माले प्रखंड कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन 8 गुम 18 में बैठक करते विजय व अन्य घाघरा. भाकपा माले प्रखंड कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन चपका स्थित पार्टी कार्यालय में हुआ. जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि झारखंड में […]
ओके:::गुम:: फोटो : रघुवर सरकार के काल में लूट मचानेवालों की चांदी है : विजय : भाकपा माले प्रखंड कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन 8 गुम 18 में बैठक करते विजय व अन्य घाघरा. भाकपा माले प्रखंड कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन चपका स्थित पार्टी कार्यालय में हुआ. जिला सचिव विजय सिंह ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार व शोषण का ग्राफ बढ़ा है. रघुवर सरकार के काल में राज्य में विकास के नाम पर लूट मचाने वालों की चांदी है. राज्य का हालात बदलने के लिए 22 व 23 अप्रैल को देवघर में आयोजित राज्य सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की. वहीं 11 अप्रैल को शिक्षा का व्यवसायीकरण व जनवितरण प्रणाली में लूट के विरोध में भूख हड़ताल करने की बातें कहीं. मौके पर मुनी देवी, सुरेश भगत, कहरू मुंडा, पूरन गोप, योगेंद्र भगत व धर्मपाल उरांव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.