ओके:::टाना भगतों को दी गयी दाखिल खारिज की जानकारी
ओके:::टाना भगतों को दी गयी दाखिल खारिज की जानकारी बसिया. प्रखंड के मोरेंग पंचायत भवन में टाना भगतों की बैठक हुई. अध्यक्षता अनिल भगत ने की. बैठक में राजस्वकर्मी गौतम लकड़ा ने दाखिल खारिज के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वंशावली के आधार पर टाना भगतों का खतियान अलग-अलग किया जायेगा. […]
ओके:::टाना भगतों को दी गयी दाखिल खारिज की जानकारी बसिया. प्रखंड के मोरेंग पंचायत भवन में टाना भगतों की बैठक हुई. अध्यक्षता अनिल भगत ने की. बैठक में राजस्वकर्मी गौतम लकड़ा ने दाखिल खारिज के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वंशावली के आधार पर टाना भगतों का खतियान अलग-अलग किया जायेगा. वहीं खतियानी पुस्तक के संबंध में जानकारी दी. मौके पर अमीन भगत, सुकरू भगत, राजू भगत, भैरव भगत, चरकू भगत, बिरसा भगत व सूरज साहू सहित कई टाना भगत मौजूद थे.