ओके:::एल:: फोटो-डीसी से मिले विधायक सुखदेव भगत

ओके:::एल:: फोटो-डीसी से मिले विधायक सुखदेव भगत विकास कार्यों पर हुई चर्चाफोटो- एलडीजीए-5 चर्चा करते विधायक एवं डीसी. लोहरदगा़ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत जिले में विकास को गति देने एवं समस्याओं के निदान के लिए उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की़ विधायक श्री भगत ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके:::एल:: फोटो-डीसी से मिले विधायक सुखदेव भगत विकास कार्यों पर हुई चर्चाफोटो- एलडीजीए-5 चर्चा करते विधायक एवं डीसी. लोहरदगा़ झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह विधायक सुखदेव भगत जिले में विकास को गति देने एवं समस्याओं के निदान के लिए उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की़ विधायक श्री भगत ने उपायुक्त को बताया कि गरमी का मौसम शुरू हो गया है़ ऐसे में पानी एवं बिजली पर मुख्य फोकस होना चाहिए. जिले में काफी संख्या में चापानल खराब हैं, उसे अविलंब ठीक कराया जाये. पाइप लीकेज होने की वजह से कई जगहों पर पानी बर्बाद हो रहा है, उसे ठीक कराया जाये. सार्वजनिक कुओं को चिह्नित कर उसकी सफाई करायी जाये़ जल संकट वाले क्षेत्रों में टैंकरों से लगातार पेयजल की आपूर्ति की जाये. जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था हो़ बाइपास सड़क का निर्माण, बमनडीहा में अर्द्ध निर्मित बाइपास सड़क, बड़ा तालाब का जीर्णोंद्धार सहित कई बिंदुओं पर भी चर्चा की़ उपायुक्त ने विधायक को बताया कि सभी प्रखंड में खराब पड़े चापानल की मरम्मत करायी जायेगी़ एसआर के तहत नये चापानल भी लगाये जायेंगे़ बाइपास सड़क में जमीन से संबंधित कार्य अंतिम चरण में है. अभी बड़ा तालाब में सफाई मत्स्य विभाग से कराया जा रहा है. मौके पर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष आलोक कुमार साहू मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version