ओके:::एल:: फोटो- सरहुल पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया
ओके:::एल:: फोटो- सरहुल पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया फोटो- एलडीजीए- 12 पूजा अर्चना करते पाहन, पुजार. कैरो-लोहरदगा़ कैरो प्रखंड में सरहुल पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर झखरा कुंबा में पहान विश्वनाथ उरांव पुजार एवं पहान साधो उरांव द्वारा मुख्य अतिथि जिला राजी पड़हा के लक्ष्मी नारायण भगत का स्वागत किया गया. […]
ओके:::एल:: फोटो- सरहुल पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया फोटो- एलडीजीए- 12 पूजा अर्चना करते पाहन, पुजार. कैरो-लोहरदगा़ कैरो प्रखंड में सरहुल पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर झखरा कुंबा में पहान विश्वनाथ उरांव पुजार एवं पहान साधो उरांव द्वारा मुख्य अतिथि जिला राजी पड़हा के लक्ष्मी नारायण भगत का स्वागत किया गया. मौके पर लक्ष्मी नारायण भगत ने कहा कि हम सभी झारखंडी हैं और हमलोगों को अपनी परंपरा को कायम रखते हुए त्योहार मिल जुल कर मनाना चाहिए. उसके बाद उपस्थित समाज के लोगों ने एक दूसरे को सरहुल की बधाई देते हुए एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाये. तत्पश्चात बाजार टांड़ में आदिवासी नृत्य का आयोजन किया गया. मौके पर बजरंग उरांव, जगुआ उरांव, दीनदयाल उरांव, सुरेंद्र उरांव व बिरसा उरांव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.