14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके:::गुम:: फोटो है : सम्राट वक्रिमादत्यि ने वक्रिम संवत की शुरुआत की थी : अजीत

आेके:::गुम:: फोटो है : सम्राट विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की शुरुआत की थी : अजीत 8 गुम 7 में प्रभात फेरी में शामिल छात्राएं8 गुम 8 में सम्राट विक्रमादित्य के वेश में छात्रप्रतिनिधि, गुमला सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को वर्ष प्रतिपदा का महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर मुख्य वक्ता आचार्य […]

आेके:::गुम:: फोटो है : सम्राट विक्रमादित्य ने विक्रम संवत की शुरुआत की थी : अजीत 8 गुम 7 में प्रभात फेरी में शामिल छात्राएं8 गुम 8 में सम्राट विक्रमादित्य के वेश में छात्रप्रतिनिधि, गुमला सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को वर्ष प्रतिपदा का महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मौके पर मुख्य वक्ता आचार्य अजीत कुमार ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य ने विक्रम संवत आरंभ किया था. जिसके आधार पर हिंदू परिवारों में होने वाले सारे मांग्लिक कार्य आज से ही शुरू होते है. आज के ही दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी. सम्राट युधिष्ठिर एवं विक्रमादित्य का राज्याभिषेक भी आज ही के दिन हुआ था. चैत्र मास का यह समय दिखाता है कि प्रकृति भी अपना आवरण बदलने लगती है. वनस्पतियों में नये पत्ते आते है. नये वर्ष का लेखा जोखा भी इसी माह से शुरू होता है. प्रभारी एचएम स्वपन कुमार राय ने भैया-बहनों से अपील की कि घरों में सायंकाल दीप मालिका आयोजित करें. एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई दें. इसके उपरांत विद्यालय से प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभात फेरी विद्यालय से शुरू होकर डीएसपी रोड, पालकोट रोड, मेन रोड, जशपुर रोड होते हुए पुन: विद्यालय पहुंच कर समाप्त हुई. प्रभात फेरी में बच्चों ने डॉ हेडगेवार अमर रहे, नव वर्ष मंगलमय हो आदि नारे लगा रहे थे़ मौके पर मांझी उरांव, अर्चना मिश्र, भोलानाथ दास, एचएम सुनील पाठक, प्रवीण कुमार सिन्हा, अखिल कुमार, सुदर्शन शर्मा, सुनीता प्रियदर्शनी व योगेंद्र मल्लिक सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें