ओके:::धूमधाम से रामनवमी मनाने का नर्णिय
ओके:::धूमधाम से रामनवमी मनाने का निर्णयठेठइटांगर(सिमडेगा)़ शिव मंदिर परिसर में रामनवमी एवं अखंड हरिकीर्तन को लेकर ग्रामीणों की बैठक रामवृक्ष ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. कहा गया कि रामनवमी एवं अखंड हरिकीर्तन का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा़ रामनवमी के बाद अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत 17 अप्रैल को की जायेगी. रामनवमी जुलूस पर चर्चा करते […]
ओके:::धूमधाम से रामनवमी मनाने का निर्णयठेठइटांगर(सिमडेगा)़ शिव मंदिर परिसर में रामनवमी एवं अखंड हरिकीर्तन को लेकर ग्रामीणों की बैठक रामवृक्ष ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. कहा गया कि रामनवमी एवं अखंड हरिकीर्तन का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा़ रामनवमी के बाद अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत 17 अप्रैल को की जायेगी. रामनवमी जुलूस पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी अखाड़े के लोग सर्व प्रथम शिव मंदिर परिसर आयेंगे. इसके बाद यहां से सामूहिक रूप से रामनवमी का जुलूस निकाला जायेगा.कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया. बैठक में देवसागर ठाकुर, आदित्य प्रसाद, पिंटू सिंह, अनिल गुप्ता, परामानंद दास, मुकेश केसरी, महादेव ठाकुर, हेमंत सिंह, बसंत प्रसाद व विजय ठाकुर उपस्थित थे.