ओके:::सिम::फोटो-कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान आरंभ
ओके:::सिम::फोटो-कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान आरंभ फोटोफाइल:8एसआइएम:1-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुठेठइटांगर(सिमडेगा)़ प्रखंड के जोराम स्थित हनुमान मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर आठ दिवसीय अनुष्ठान कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के प्रथम दिन […]
ओके:::सिम::फोटो-कलश यात्रा के साथ अनुष्ठान आरंभ फोटोफाइल:8एसआइएम:1-कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुठेठइटांगर(सिमडेगा)़ प्रखंड के जोराम स्थित हनुमान मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर आठ दिवसीय अनुष्ठान कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गया. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने राजाडेरा नदी से कलश में जल भर कर कलश यात्रा की शुरुआत की. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु तीन किलोमीटर दूरी तय कर हनुमान मंदिर पहुंचे, मंदिर की परिक्रमा कर कलश स्थापित की़ पुरोहित सूर्यकांत झा ने पूजा अर्चना के साथ कलश स्थापित करायी़ कलश स्थापना के साथ दुर्गा पाठ एवं रामायण पाठ भी प्रारंभ हो गया, जो प्रत्येक दिन चलेगा. 11 अप्रैल को अखंड हरिकीर्तन की शुरुआत की जायेगी. 15 अप्रैल को ध्वजारोपण, रामायण पाठ, दुर्गा पाठ की पूर्णाहुति होगी. आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव नारायण तिवारी, रामानंद साथी, सुधीर लोहरा, सुनील वर्मा, पप्पू साह, किशुन प्रधान, प्रभु सिंह, पिनू सिंह, गंदूर प्रधान, छोटू प्रधान, रोहित कुमार व सुनील मिश्रा आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.