फोटो है : जेएमएम ने किया सीएम का पुतला दहन
फोटो है : जेएमएम ने किया सीएम का पुतला दहन 8 गुम 26 में पुतला जलाते जेएमएम नेतागुमला. स्थानीयता परिभाषित करने में 1984-85 को आधार मानने पर जेएमएम ने विरोध करते हुए शहीद चौक में सीएम रघुवर दास का पुतला दहन किया. पुतला दहन के बाद पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि अंतिम सर्वे […]
फोटो है : जेएमएम ने किया सीएम का पुतला दहन 8 गुम 26 में पुतला जलाते जेएमएम नेतागुमला. स्थानीयता परिभाषित करने में 1984-85 को आधार मानने पर जेएमएम ने विरोध करते हुए शहीद चौक में सीएम रघुवर दास का पुतला दहन किया. पुतला दहन के बाद पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि अंतिम सर्वे खतियान को आधार मान कर स्थानीयता नीति लागू करनी चाहिए थी.अंतिम खतियानी सर्वे के अंदर झारखंड के सीएम भी नहीं आते हैं. वे छत्तीसगढ़ के मूल निवासी है. रोजी रोजगार की तलाश में उनके परिवार झारखंड आये थे, तो वे झारखंड के आदिवासी-मूलवासी के दुख दर्द को क्या समझेंगे़ स्थानीयता को लेकर यह घोर चिंता का विषय है. मौके पर नुरूल होदा, हरिओम प्रसाद, कलीम अख्तर , मो मिस्टर, जगदीश साहू, विनोद साहू, सुजीत साहू, मो सब्बू, मो ग्यास, मनोज तिर्की, रोहित राम, छोटू खड़िया, अनिल कच्छप, नीरज राम, प्रेम तिर्की, मो नलीर, शहनवाज, अमित, सिकंदर, आरिफ अंसारी, बिजेंद्र साहू व सुकुल वर्मा सहित दर्जनों जेएमएम कार्यकर्ता मौजूद थे.जदयू ने दी बधाईगुमला. जनता दल युनाइटेड के अध्यक्ष प्रो. विजय कुमार ने झारखंड में स्थानीय नीति की घोषणा पर सीएम को बधाई दी है.साथ ही जिले के सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी है.