समिति की बैठक में जाम की समस्या पर चर्चा

समिति की बैठक में जाम की समस्या पर चर्चा सिसई. सिसई के बसिया रोड में स्थानीय समस्या व सड़क जाम को लेकर नागरिक समिति की बैठक प्रमुख देवेंद्र उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बसिया रोड से आने वाले किसी तरह के सवारी वाहन से दो मुहाना सड़क के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

समिति की बैठक में जाम की समस्या पर चर्चा सिसई. सिसई के बसिया रोड में स्थानीय समस्या व सड़क जाम को लेकर नागरिक समिति की बैठक प्रमुख देवेंद्र उरांव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि बसिया रोड से आने वाले किसी तरह के सवारी वाहन से दो मुहाना सड़क के पास सवारी उतारा जायेगा. भरनो की ओर जाने वाले टेंपो न्यू बस पड़ाव के समीप लगेगा. गुमला की ओर जाने वाले वाहन मसजिद के समीप खाली जगह पर ठहराव करेगा. थाना रोड के दुकानदार अपने सामान नाली के अंदर ही रखेंगे. सड़क पर अतिक्रमण नहीं करेंगे. इसका पालन करन के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है. मौके पर दीपक अधिकारी, बीडीओ राकेश गोप, थाना प्रभारी अशोक कुमार, निरंजन सिंह, महमूद आलम, सुगिया देवी व बैबुल अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version