डॉ आंबदेकर जयंती कार्यक्रम को लेकर समिति गठित
डॉ आंबदेकर जयंती कार्यक्रम को लेकर समिति गठित सिमडेगा़ डॉ आंबेदकर जयंती के अवसर पर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आंबेदकर पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम को लेकर बैठक जिला योजना पदाधिकारी गनौरी मोची की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित मेला कार्यक्रम […]
डॉ आंबदेकर जयंती कार्यक्रम को लेकर समिति गठित सिमडेगा़ डॉ आंबेदकर जयंती के अवसर पर अलबर्ट एक्का स्टेडियम में 14 अप्रैल से 24 अप्रैल तक आंबेदकर पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम को लेकर बैठक जिला योजना पदाधिकारी गनौरी मोची की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित मेला कार्यक्रम पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी़ मेले को सफ ल बनाने के लिये समिति का गठन किया गया. इसमें दीप शिखा व सुरेश राम को संरक्षक,तिलका रमण को अध्यक्ष, नील जस्टीन बेक व कुलदीप किंडो को उपाध्यक्ष, राकेश लकड़ा को सचिव, अनिता बा व विजय कुमार को कोषाध्यक्ष, सत्यव्रत ठाकुर को सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक,मनोज कोनबेगी को खेल प्रभारी बनाया गया.