मोटरसाइकिल की चोरी
भरनो : दक्षिणी भरनो पंचायत के पंडकीटोली गांव निवासी आयता उरांव के घर से पैशन प्रो मोटरसाइकिल की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में आयता उरांव ने थाने में अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उक्त घटना बीती रात की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आयता […]
भरनो : दक्षिणी भरनो पंचायत के पंडकीटोली गांव निवासी आयता उरांव के घर से पैशन प्रो मोटरसाइकिल की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस संबंध में आयता उरांव ने थाने में अज्ञात लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उक्त घटना बीती रात की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आयता उरांव बीती रात लगभग ग्यारह बजे शौच के लिए घर से बाहर निकला. इसी क्रम में घात लगाये चोरों ने घर के अंदर प्रवेश कर पैशन प्रो गाड़ी नं जेएच-01 क्यूए 9458 को निकाल कर ले भागे. इस दौरान घर के लोग गहरी नींद में सोये हुए थे. कुछ देर के बाद आयता उरांव जब घर के अंदर प्रवेश किया तो मोटरसाइकिल को गायब पाया. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.