ओके:::हिंदू नववर्ष पर कुड़ू में कई कार्यक्रम
ओके:::हिंदू नववर्ष पर कुड़ू में कई कार्यक्रमफोटो (1) -प्रभातफेरी में भगवा ध्वज लिये युवा. कुड़ू (लोहरदगा). हिंदू नववर्ष के मौैके पर जयश्रीराम समिति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों द्वारा शुक्रवार को प्रभातफेरी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रखंड के टाटी शिव मंदिर परिसर से प्रभातफेरी प्रारंभ हुई़ इंदिरा गांधी […]
ओके:::हिंदू नववर्ष पर कुड़ू में कई कार्यक्रमफोटो (1) -प्रभातफेरी में भगवा ध्वज लिये युवा. कुड़ू (लोहरदगा). हिंदू नववर्ष के मौैके पर जयश्रीराम समिति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों द्वारा शुक्रवार को प्रभातफेरी एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. प्रखंड के टाटी शिव मंदिर परिसर से प्रभातफेरी प्रारंभ हुई़ इंदिरा गांधी चौक स्थित शिव मंदिर में प्रभातफेरी का समापन किया गया. प्रभातफेरी के माध्यम से युवाअों ने संदेश दिया कि एक जनवरी हमारा नववर्ष नहीं है. चैत का पवित्र माह में हमारा हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार, हमारा नववर्ष प्रारंभ होता है. पूरे कार्यक्रम में युवाअों की भागीदारी रही.