ओके::गुम::नववर्ष प्रतिपदा पर निकाली प्रभात फेरी

ओके::गुम::नववर्ष प्रतिपदा पर निकाली प्रभात फेरी 8 गुम 10 में भारत माता की झांकी प्रस्तुत करती छात्रप्रतिनिधि, सिसई सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिसई में विक्रम संवत नववर्ष प्रतिपदा महोत्सव पर प्रभात फेरी निकाली गयी़ प्रभात फेरी विद्यालय से शुरू होकर थाना रोड, मेन रोड, बसिया रोड व प्रखंड कार्यालय होते हुए पुन: विद्यालय पहुंच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके::गुम::नववर्ष प्रतिपदा पर निकाली प्रभात फेरी 8 गुम 10 में भारत माता की झांकी प्रस्तुत करती छात्रप्रतिनिधि, सिसई सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिसई में विक्रम संवत नववर्ष प्रतिपदा महोत्सव पर प्रभात फेरी निकाली गयी़ प्रभात फेरी विद्यालय से शुरू होकर थाना रोड, मेन रोड, बसिया रोड व प्रखंड कार्यालय होते हुए पुन: विद्यालय पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. अनिल सिंह ने कहा कि भारतीय नववर्ष विक्रम संवत चैत शुक्ल प्रतिपक्ष को मनाया जाता है. उन्होंने इस्वी संवत एक जनवरी व विक्रम संवत के बीच के अंतर को बताते हुए कहा कि एक जनवरी को न तो प्रकृति में कोई बदलाव होता है और न ही कोई अन्य बदलाव होता है. वहीं विक्रम संवत में चारो तरफ हरियाली आ जाती है. विद्यालय में नया सत्र व वित्तीय वर्ष शुरू होता है. चैत प्रतिपदा के दिन महाराज विक्रमादित्य द्वारा विक्रमी संवत की शुरुआत हुई थी. सभी शुभ कार्य आज से शुरू होते है. एचएम ने उपस्थित छात्र-छात्रओं को नववर्ष की शुभकामनएं दी. मौके पर महाबीर साहू, शिवजन्म सिंह, बदरी नारायण सिंह,कौशल्या देवी, गुड्डी देवी, सुनीता उरांव, पुष्पा कुमारी, प्रमिला कुमारी, ममता कुमारी,नाथु भगत, विक्रम गुप्ता, सुखनाथ सिंह, शिवचरण उरांव, सरिता मुखर्जी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version