ओके::: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी : एचएम

ओके::: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी : एचएम डुमरी. पंतजलि योग समिति व साक्षरता मिशन डुमरी द्वारा शुक्रवार को स्थानीय सागवान बगीचा में राष्ट्रीय महिला योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मवि की एचएम सुमित्र देवी ने इसका उदघाटन किया़ एचएम ने कहा कि योग स्वस्थ रहने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके::: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग जरूरी : एचएम डुमरी. पंतजलि योग समिति व साक्षरता मिशन डुमरी द्वारा शुक्रवार को स्थानीय सागवान बगीचा में राष्ट्रीय महिला योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि मवि की एचएम सुमित्र देवी ने इसका उदघाटन किया़ एचएम ने कहा कि योग स्वस्थ रहने के लिए एक अच्छा माध्यम है. योग करना जरूरी है. महिलाओं को विशेष कर योग करने पर ध्यान देना चाहिए. मौके पर नीलू लुसी मिंज, निर्मला मिंज, इंदु कुमारी, रवींद्रनाथ मरांडी, जनार्दन भगत व ग्रोसिया तिर्की सहित अन्य महिलाएं मौजूद थीं.

Next Article

Exit mobile version