ओके::गंम:फोटो है : वद्यिालय भवन का उदघाटन आज
ओके::गंम:फोटो है : विद्यालय भवन का उदघाटन आज : मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप होंगे.8 गुम 24 में इसी भवन का उद्घाटन बिशप करेंगेचैनपुर. संत माइकल इंग्लिश मिडियम स्कूल चैनपुर में नवनिर्मित विद्यालय भवन का उदघाटन नौ अप्रैल को होगा. उदघाटन गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पौल अलविन लकड़ा करेंगे. उदघाटन कार्यक्रम में विकर […]
ओके::गंम:फोटो है : विद्यालय भवन का उदघाटन आज : मुख्य अतिथि गुमला धर्मप्रांत के बिशप होंगे.8 गुम 24 में इसी भवन का उद्घाटन बिशप करेंगेचैनपुर. संत माइकल इंग्लिश मिडियम स्कूल चैनपुर में नवनिर्मित विद्यालय भवन का उदघाटन नौ अप्रैल को होगा. उदघाटन गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप पौल अलविन लकड़ा करेंगे. उदघाटन कार्यक्रम में विकर जेनरल फादर सिप्रियन कुल्लू, गुमला पल्ली के पल्ली पुरोहित फादर सामुवेल कुजूर, डीन फादर पीटर तिर्की, खजांची फादर जोन एक्का, विद्यालय निरीक्षक फादर जॉन अलबर्ट बाड़ा सहित अन्य पुरोहित व धर्म बहनें मुख्य रूप से शिरकत कर आशीष प्रदान करेंगे. यह जानकारी बारवे उच्च विद्यालय के प्राचार्य फादर प्रकाश कुजूर ने दी. नामांकन प्रारंभचैनपुर. मनोरमा सरस्वती शिशु मंदिर चैनुपर में शिशु प्रवेश से कक्षा सप्तम तक नामांकन प्रारंभ है. इच्छुक अभिभावक विद्यालय समय में कार्यालय से संपर्क कर नामांकन फाॅर्म प्राप्त कर सकते हैं. यह जानकारी सचिव आनंदी प्रसाद साहू ने दी.