बिशुनपुर में युवक की गला रेत कर हत्या
गुमला (बिशुनपुर) : बिशुनपुर थाना के सातो नावा टोली निवासी सुदीप उरांव (20)का शव पुलिस ने गुरुवार के सुबह बरामद किया है. सुदीप रविवार को आदर बाजार गया हुआ था. वहां से लौटने के क्रम में अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर शव को पास के ही झाड़ी में फेंक दिया.सुदीप के पिता गुड़ा उरांव […]
गुमला (बिशुनपुर) : बिशुनपुर थाना के सातो नावा टोली निवासी सुदीप उरांव (20)का शव पुलिस ने गुरुवार के सुबह बरामद किया है. सुदीप रविवार को आदर बाजार गया हुआ था. वहां से लौटने के क्रम में अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर शव को पास के ही झाड़ी में फेंक दिया.सुदीप के पिता गुड़ा उरांव ने बुधवार को अपने पुत्र के लापता होने की सूचना बिशुनपुर थाना को दी थी. सुदीप का गरदन रेता हुआ था.