कलशयात्रा के साथ हरिकीर्तन शुरू
कलशयात्रा के साथ हरिकीर्तन शुरू फोटो 8 एस आई एम बानो 1 कलश यात्रा में शामिल महिलाए. 8 एस आई एम बानो 2 कीर्तन करने जाते समिति के लोग नोट: फोटो दोनो लगा दिजिऐगा.बानो(सिमडेग)़ कोलेबिरा प्रखंड के रमजड़ी बस्ती में तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया़ कलश यात्रा में 501 […]
कलशयात्रा के साथ हरिकीर्तन शुरू फोटो 8 एस आई एम बानो 1 कलश यात्रा में शामिल महिलाए. 8 एस आई एम बानो 2 कीर्तन करने जाते समिति के लोग नोट: फोटो दोनो लगा दिजिऐगा.बानो(सिमडेग)़ कोलेबिरा प्रखंड के रमजड़ी बस्ती में तीन दिवसीय अखंड हरिकीर्तन कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया़ कलश यात्रा में 501 महिलाएं शामिल हुईं. पुजारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापित करायी़ यजमान की भूमिका मोहीबर सिंह व पत्नी मीनी देवी निभा रहे हैं. पुरोहित के रूप में भरथु दुबे व प्रदीप गोस्वामी हैं. इस अवसर पर जयमंगल सिंह, श्याम नायक, लालू सिंह, रमेश्वर सिंह, शुत्रघ्न सिंह, रमेश सिंह, केश्वर सिंह, संजय मिश्रा, अजय कुमार गंझु, सुमित कुमार महतो, यशोदा देवी, इंद देवी, उमा देवी, केश्वर देवी, पूनम देवी व शनिचर पहान उपस्थित थे.