ओके::गुम:: फोटो है : स्पीकर ने किया सड़क का का शिलान्यास

ओके::गुम:: फोटो है : स्पीकर ने किया सड़क का का शिलान्यास 8 गुम 14 में शिलान्यास करते स्पीकर बसिया. विस स्पीकर दिनेश उरांव ने शुक्रवार को प्रखंड का दौरा किया. दौरे के क्रम में स्पीकर ने कोनवीर से तेतरा नवाटोली तक ग्रामीण विकास विभाग द्वारा साढ़े चार करोड की लागत से 7.40 किमी सड़क निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ओके::गुम:: फोटो है : स्पीकर ने किया सड़क का का शिलान्यास 8 गुम 14 में शिलान्यास करते स्पीकर बसिया. विस स्पीकर दिनेश उरांव ने शुक्रवार को प्रखंड का दौरा किया. दौरे के क्रम में स्पीकर ने कोनवीर से तेतरा नवाटोली तक ग्रामीण विकास विभाग द्वारा साढ़े चार करोड की लागत से 7.40 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. उसके बाद स्पीकर ने छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में मारे गये पुलिस जवान प्रदीप तिर्की के घर रायकेरा कच्चटोली पहुंच कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए परिजनों को ढाढ़स बंधाया. साथ ही सरकारी सुविधाएं मुहैया कराने आश्वासन दिया. इसके बाद डीपाटोली स्थित कीर्तन स्थल पहुंच कर अपनी सहभागिता निभायी. मौके पर अरुण मिश्र, जयराम ओहदार, मनोज ओहदार, पिंटू सिंह,अरुण नाग, परमानंद ओहदार व जगदंबा साहू सहित अन्य भाजपाई मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version