स्कूल के भैया-बहनों ने निकाली शोभायात्रा
स्कूल के भैया-बहनों ने निकाली शोभायात्राफोटो (2)- कुड़ू में निकाली गयी शोभा यात्रा.कुड़ू (लोहरदगा). सरस्वती शिशु मंदिर कुड़ू, सरस्वती विद्यामंदिर सलगी में विक्रम संवत के मौके पर प्रभातफेरी निकाली गयी़ सलगी शिशु विद्यामंदिर से निकली प्रभातफेरी विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर पुन: विद्यालय पहुंच कर संपन्न हाे गयी़ दूसरी तरफ कुड़ू सरस्वती शिशु मंदिर में […]
स्कूल के भैया-बहनों ने निकाली शोभायात्राफोटो (2)- कुड़ू में निकाली गयी शोभा यात्रा.कुड़ू (लोहरदगा). सरस्वती शिशु मंदिर कुड़ू, सरस्वती विद्यामंदिर सलगी में विक्रम संवत के मौके पर प्रभातफेरी निकाली गयी़ सलगी शिशु विद्यामंदिर से निकली प्रभातफेरी विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर पुन: विद्यालय पहुंच कर संपन्न हाे गयी़ दूसरी तरफ कुड़ू सरस्वती शिशु मंदिर में विक्रम संवत सह नववर्ष के मौके पर शोभा यात्रा निकाली गयी़ इस मौके पर विद्यालय के देवेंद्र कुमार गिरी, मनोहर साहू, बसंत राम, नवीन शाहदेव, प्रमोद मांझी, रीना शाहदेव व भृगुनाथ शर्मा सहित अन्य शामिल थे.