ओके:::छह बच्चों का हुआ नामांकन
ओके:::छह बच्चों का हुआ नामांकन पालकोट. राजकीय मवि नाथपुर में विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति एवं अभिभावकों की बैठक हुई.अध्यक्षता प्रमुख सुकांति देवी ने की. बैठक में विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत छह बच्चों का नामांकन किया गया. साथ ही प्रमुख द्वारा पुस्तक का नि:शुल्क वितरण किया गया. मौके पर रीता देवी, मतियस […]
ओके:::छह बच्चों का हुआ नामांकन पालकोट. राजकीय मवि नाथपुर में विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति एवं अभिभावकों की बैठक हुई.अध्यक्षता प्रमुख सुकांति देवी ने की. बैठक में विद्यालय चले चलायें अभियान के तहत छह बच्चों का नामांकन किया गया. साथ ही प्रमुख द्वारा पुस्तक का नि:शुल्क वितरण किया गया. मौके पर रीता देवी, मतियस एक्का, सुमन केरकेट्टा, पुष्पा मिंज, बिजित सोरेंग, महेश लोहरा, आरसी प्रसाद साहू, मंजू उराइंन व पवन साहू सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.