मौलिक अधिकार है शिक्षा
बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड के बनारी स्थित पचपड़वा 158 सीआरपीएफ बटालियन कैंप में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में 158 वें सीआरपीएफ बटालियन के डिप्टी कमांडेंट आरएस राजेश ने छात्र-छात्राओं को कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं और अभी से ही बच्चों को […]
बिशुनपुर (गुमला) : बिशुनपुर प्रखंड के बनारी स्थित पचपड़वा 158 सीआरपीएफ बटालियन कैंप में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरण समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह में 158 वें सीआरपीएफ बटालियन के डिप्टी कमांडेंट आरएस राजेश ने छात्र-छात्राओं को कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं और अभी से ही बच्चों को मेहनत कर शिक्षित बनाना आवश्यक है. शिक्षा के बिना बच्चों का भविष्य अंधकारमय होगा. इस निमित शिक्षा हर एक बच्चे का मौलिक अधिकार है.
विद्यालय में बच्चों को विद्यालय के शिक्षक शिक्षा के साथ-साथ उनका मानसिक, बौद्धिक व नैतिक विकास कर स्वच्छ व सुंदर समाज की रचना करने में सहयोग प्रदान करते हैं. श्री राजेश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के अभिभावकों को भी अपने बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का प्रयास करना चाहिए. सीआरपीएफ बटालियन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में पठन-पाठन सामग्री वितरण करने का उद्देश्य सुदूरवर्ती बच्चों को शिक्षित बना कर सुंदर समाज की रचना करना है.
इससे पूर्व डिप्टी कमांडेंट आरएस राजेश के द्वारा तीन विद्यालय क्रमश: प्राथमिक विद्यालय बेती, कलेश्वर नाथ विद्या मंदिर बनारी व प्राथमिक विद्यालय बनारी के कुल 600 की संख्या में उपस्थित बच्चों को पठन-पाठन सामग्री वितरण किया गया. जिसमें बैग, कॉपी, कलम व टिफिन बॉक्स थे.
इस मौके पर बनारी मुखिया प्रदीप उरांव, आरसी प्रमाणिक, राजकुमार, नरेंद्र कुमार, डीपी बर्मन, तारा लोचन सिंह, हेमराज, एलएन इमराव, अनिल शर्मा, किरण देवी, गायत्री देवी, मयंती देवी सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.