दाखिल खारिज ऑनलाइन करें
राजस्व विभाग के चीफ सेक्रेटरी व राज्य सचिव ने डीसी को निर्देश दिया गुमला : राज्य सरकार राजस्व विभाग के चीफ सेक्रेटरी आरएस शर्मा व राज्य सचिव जेबी तुबिद ने वीडियो कांफं्रेसिंग के माध्यम से सोमवार को गुमला उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव को जिला में जमीन का दाखिल खारिज को ऑनलाइन कार्य कराने का निर्देश दिया […]
राजस्व विभाग के चीफ सेक्रेटरी व राज्य सचिव ने डीसी को निर्देश दिया
गुमला : राज्य सरकार राजस्व विभाग के चीफ सेक्रेटरी आरएस शर्मा व राज्य सचिव जेबी तुबिद ने वीडियो कांफं्रेसिंग के माध्यम से सोमवार को गुमला उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव को जिला में जमीन का दाखिल खारिज को ऑनलाइन कार्य कराने का निर्देश दिया है.
वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान भूमि का ऑनलाइन रिकार्ड करने पर भी चर्चा की गयी. जिसमें बताया गया कि गुमला जिला में कुल 953 मौजा है. जिसमें 310 मौजा में भूमि ऑनलाइन रिकार्ड करने का काम कर लिया गया है. गुमला जिला के रायडीह, पालकोट और बिशुनपुर प्रखंड में काम हुआ है. अन्य बचे हुए प्रखंडों के मौजा में काम चल रहा है. वह भी समय रहते जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा. चीफ सेक्रेटरी आरएस शर्मा ने 31 मार्च 2014
तक भूमि ऑनलाइन रिकार्ड करने का काम हर हाल में पूर्ण करने का निर्देश दिया. श्री शर्मा ने कहा कि भूमि ऑनलाइन रिकार्ड करने से जनता को काफी सुविधा होगी. साथ ही राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी. भूमि को लेकर कई घटनाएं हो रही है. इसमें कमी आयेगी और जमीन संबंधी गलत कार्यो पर अंकुश लगेगा. इस अवसर पर उपायुक्त वीणा श्रीवास्तव, एनआइसी पदाधिकारी हरेंद्र सिंह, राजीव कुमार, श्रीकांत कुमार आदि उपस्थित थे.