15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास के नाम पर ‘विनाश’

रायडीह प्रखंड में मांझाटोली से कोंडरा तक सड़क निर्माण के नाम पर सैकड़ों पेड़ काट दिये गये़ काटे गये सभी पेड़ 50 से 200 वर्ष पुराने हैं. बिना वन विभाग की अनुमति के पेड़ काटे गये हैं. दुर्जय पासवान गुमला : रायडीह प्रखंड में विकास के नाम पर विनाश हो रहा है. यहां सड़क निर्माण […]

रायडीह प्रखंड में मांझाटोली से कोंडरा तक सड़क निर्माण के नाम पर सैकड़ों पेड़ काट दिये गये़ काटे गये सभी पेड़ 50 से 200 वर्ष पुराने हैं. बिना वन विभाग की अनुमति के पेड़ काटे गये हैं.
दुर्जय पासवान
गुमला : रायडीह प्रखंड में विकास के नाम पर विनाश हो रहा है. यहां सड़क निर्माण के नाम पर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ हो रहा है. प्रखंड के मांझाटोली से कोंडरा तक सड़क बन रही है. शिवालया कंस्ट्रक्शन काम करा रही है, लेकिन यहां सड़क निर्माण के नाम पर बेशकीमती पेड़ों को काटा गया है. सड़क किनारे वर्षों पूर्व लगे 200 से अधिक पेड़ों को ठेकेदारों ने काट दिया. चौंकाने वाली बात यह है कि पेड़ काट कर गायब भी कर दिया गया़ ठेकेदारों ने वन विभाग से पेड़ काटने की किसी प्रकार की अनुमति नहीं ली है. लेकिन धड़ल्ले से पेड़ों को काट दिया. कटे कई पेड़ अभी भी कोंडरा गांव जाने के रास्ते के किनारे पड़े हैं.
लोगों का मानना है कि एक तरफ सरकार पर्यावरण संरक्षण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर ठेकेदार पेड़ काट कर पर्यावरण के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.
पतुर में छिपा कर रखे हैं बोटे
शनिवार को कोंडरा गांव में जनता दरबार लगा था. यहां डीसी व एसपी के साथ जिले के कई वरीय पदाधिकारी थे. विधायक शिवशंकर उरांव व बीस सूत्री के उपाध्यक्ष हीरा साहू भी पहुंचे थे. जिस स्थान पर जनता दरबार लगा था, उसी के बगल में काटे गये पेड़ के बोटों को छिपा कर रखा गया था. बोटा काे पतुर से छिपा कर रखा था. ठेकेदारों ने बोटा छिपाने का यह कारनामा इसलिए किया कि कहीं डीसी व विधायक की नजर इसपर न पड़े.
सीओ ने जांच रिपोर्ट सौंपी
शिवालया कंस्ट्रक्शन ने बिना अनुमति के सैंकड़ों पेड़ काट दिये. इसकी जांच रिपोर्ट रायडीह सीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने गुमला डीसी व डीएफओ से की है़ सीओ ने रिपोर्ट में स्पष्ट किया है कि ठेकेदारों ने बिना अनुमति के पेड़ काट कर पर्यावरण को नष्ट करने का प्रयास किया है. इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है.
जांच कर कार्रवाई हो : भूषण तिर्की
पूर्व विधायक भूषण तिर्की ने दो दिन पहले डीसी श्रवण साय से मुलाकात की थी़ उन्होंने मांझाटोली से कोंडरा तक सड़क निर्माण में हो रही गड़बड़ी व पेड़ काटे जाने के मसले को रखा है. श्री तिर्की ने कहा कि विकास के नाम पर विनाश करना गलत है. इस मामले में निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की जरूरत है़ शिवालया कंस्ट्रक्शन ने गलत तरीके से रैयत जमीन पर भी सड़क बना दिया है.
मेरे ही प्रयास से सड़क बन रही है, लेकिन पेड़ काट कर पर्यावरण खराब करना गलत है. पर्यावरण संरक्षण प्रधानमंत्री का नारा है. मैंने पेड़ काटने के मामले को सदन में उठाया है. इसकी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
शिवशंकर उरांव, विधायक, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें