भरनो : थाना क्षेत्र के बटकुरी गांव की एक युवती ने हसी गांव के विजय कुमार पर दुष्कर्म करने व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में उसने कहा है कि वर्ष 2015 के 15 अगस्त से लेकर नौ जनवरी 2016 तक विजय ने कई बार उसका यौन शोषण किया.
शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण करता रहा़ इधर, विजय दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है. कुछ दिन पहले लड़की वाले विजय को देखने आये थे. इसपर वह अपनी मां के साथ विजय के घर पहुंच गयी. लड़की के परिजनों को विजय की करतूत के बारे में पूरी जानकारी दी, जिससे लड़की वाले शादी की बात न कर लौट आये. इधर, शादी टूटने से नाराज विजय के परिजनों ने पीड़िता व उसकी मां की जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद पीड़िता ने थाने में केस कर न्याय की गुहार लगायी है.