चैती छठ,अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य
गुमला में चैती छठ को लेकर उत्साह नदियां सूखी तो तालाबों में दिया अर्घ्य गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में चैती छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. भक्तों में खासा उत्साह है. मंगलवार को चैती छठ को लेकर छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. सभी तालाबों में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं […]
गुमला में चैती छठ को लेकर उत्साह
नदियां सूखी तो तालाबों में दिया अर्घ्य
गुमला : गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों में चैती छठ धूमधाम से मनाया जा रहा है. भक्तों में खासा उत्साह है. मंगलवार को चैती छठ को लेकर छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया.
सभी तालाबों में छठव्रतियों व श्रद्धालुओं की भीड़ दी गयी. गरमी के कारण जिले की नदियां सूख गयी है, इसलिए जिन-जिन तालाबों में जलस्रोत था, वहां छठव्रतियों ने अर्घ्य दिया़ गुमला शहर में कई तालाब सूख गये हैं या फिर गंदा है, इस कारण छठव्रतियों ने मत्स्य विभाग के वन तालाब में पूजा कर अर्घ्य दिया़ 13 अप्रैल की सुबह को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा़