अब तक नहीं मिला जमीन का मुआवजा
गुमला : गुमला शहर को सड़क जाम से निजाते दिलाने के लिए 66 करोड़ रुपये की लागत से बाइपास सड़क बन रही है. प्रशासन ने भूमि मालिकों से सड़क निर्माण के लिए जमीन ली है, लेकिन कई जमीन मालिकों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. इसकी शिकायत लोगों ने प्रशासन से की, लेकिन […]
गुमला : गुमला शहर को सड़क जाम से निजाते दिलाने के लिए 66 करोड़ रुपये की लागत से बाइपास सड़क बन रही है. प्रशासन ने भूमि मालिकों से सड़क निर्माण के लिए जमीन ली है, लेकिन कई जमीन मालिकों को उनकी जमीन का मुआवजा नहीं मिला है. इसकी शिकायत लोगों ने प्रशासन से की, लेकिन प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की. थक हार कर जमीन मालिकों ने मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग का दरवाजा खटखटाया है.
युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजनील तिग्गा के नेतृत्व में जमीन मालिकों ने एसटी आयोग के चेयरमैन डॉ रामेश्वर उरांव के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है. डॉ उरांव ने कहा है कि मामला गंभीर है. जल्द मुआवजा दिलाने का प्रयास होगा़ आयोग ने इस संबंध में जिला प्रशासन को नोटिस भेजा है. जिसमें पूछा है कि आखिर गरीब आदिवासियों की जमीन लेने के बाद क्यों नहीं मुआवजा दिया गया. कुल सात मामले एसटी आयोग के पास पहुंचा है. इस संबंध में राजनील तिग्गा ने कहा कि अगर बिना मुआवजा दिये सड़क का निर्माण होता है तो, युवा कांग्रेस आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा.