दुष्कर्म के बाद तेजाब डालकर हत्या, दाह संस्कार के लिए परिवार के पास नहीं है पैसे

गुमला : झारखंड के गुमला शहर से पांच किमी दूर गढ़सारू टाटीटोली गांव में एक महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने शव को तेजाब डालकर जला दिया. महिला बेहद गरीब परिवार से थीं. घर वाले चितिंत हैं दाहसंस्कार के लिए पैसे कहां से लायेंगे. दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2016 6:30 PM

गुमला : झारखंड के गुमला शहर से पांच किमी दूर गढ़सारू टाटीटोली गांव में एक महिला से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी. अपराधियों ने शव को तेजाब डालकर जला दिया. महिला बेहद गरीब परिवार से थीं. घर वाले चितिंत हैं दाहसंस्कार के लिए पैसे कहां से लायेंगे. दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने भी अपने यहां फंड ना होने का हवाला देकर मामले से पल्ला झाड़ लिया. शव देर शाम तक पोस्टमार्टम हाउस में ही पड़ा रहा.

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला बुधवार को जंगल से पत्ता चुनने गयी थी. इसके बाद से गायब थी. शनिवार को ग्रामीणों ने जंगल से लकड़ी चुनने के दौरान महिला के शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने कहा, किसने घटना को अंजाम दिया है, इसका पता नहीं चला है. आशंका है कि महिला के साथ रेप के बाद हत्या की गयी और तेजाब डालकर जलाने का प्रयास किया.
मृतका तीन बच्चों की मां है
महिला तीन बच्चों की मां है. परिजनों ने बताया कि बुधवार को महिला अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद जंगल से पत्ता चुनने गयी थी. इसके बाद से वह घर नहीं लौटी. इधर, शनिवार को गांव के लोग जंगल से लकड़ी चुनने गये थे. तभी घने जंगल के बीच महिला का तेजाब से जला शव देखकर इसकी सूचना पहले ग्रामीणों व बाद में पुलिस को दी. थाना से एसआई योगेश्वर तिवारी व एच मुंडा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे में कर लाया.
मुआवजा नहीं दे सकते हैं
मृतका गरीब घर से थी. घर की स्थिति ठीक नहीं है. परिजन शव का दाह संस्कार कैसे करेंगे. परिजनों ने मुखिया पूनम देवी से मुआवजा दिलवाने की मांग की. मुखिया अंचल कार्यालय पहुंचकर प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की. इसपर प्रशासन ने कहा, हमारे पास फंड नहीं है. कहां से मुआवजा देंगे. देर शाम तक शव पोस्टमार्टम हाउस में ही पड़ा था.

Next Article

Exit mobile version