घसीटते हुए खेत तक ले गये दंपती को
गुमला : जोराग ग्राम में दंपती (पवन कुमार खड़िया व मुनी देवी) की हत्या से पूर्व चार घंटे तक आरोपियों ने दंपती के साथ मारपीट की. इस संबंध में न तो जनप्रतिनिधियों ने और न ही पुलिस के मुखबिरों ने घटना के संबंध में कोई सूचना गुमला पुलिस को उपलब्ध करायी.
जिसके कारण एक दंपती को महज पांच इंच जमीन की खातिर मौत के घाट उतार दिया गया. अपराधियों ने अपनी हद पार करते हुए इस क्रूरता के साथ घटना को अंजाम दिया कि घर से दंपती को लगभग 500 फीट दूर खेत तक जमीन पर घसीटते हुए उन्हें ले गये और टांगी व बलुआ से काट कर हत्या कर दी.
बुधेश्वर व लालदेव से हुआ था विवाद : ममता
घटना के संबंध में मृतक दंपती की बेटी ममता ने बताया कि एक माह पूर्व जमीन की वजह से विवाद हुआ था. विवाद के बाद गांव के बुजुर्गो द्वारा पंचायत कर खतियान दिखा कर बुधेश्वर व लालदेव को जमीन मेरे पिता का बताया था, लेकिन वे लोग मानने को तैयार नहीं थे. बुधवार को दीवार उठाना चाहते थे.
इसका मेरे माता-पिता ने विरोध किया था. ममता ने डीएसपी दीपक कुमार पांडेय से कहा कि माता-पिता की हत्या के बाद हम गांव रहेंगे तो हम सभी की जान को खतरा है. हम इस गांव में नहीं रहेंगे. हम सभी अपने नाना चमु खड़िया के यहां रहेंगे. नाना का घर सिसई प्रखंड के रेड़वा डीपाटोली में है.
ग्रामीण बने रहे मूक दर्शक : घटना के संबंध में मृतक दंपति की पुत्री ममता कुमारी ने बताया कि शाम छह बजे से ही मेरे मां व पिता के साथ जमीन के कारण डायन-बिसाही का आरोप लगा कर मारपीट की जा रही थी.
उस समय ग्रामीण मूक दर्शक बने तमाशा देख रहे थे. किसी ने आगे आकर मदद नहीं की. ममता ने बताया कि वे सभी ग्रामीणों को भी जान से मार देने की धमकी देकर घर भेज दे रहे थे. जिसके कारण उनलोगों ने घटना को अंजाम दिया.