10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में 53 बालकैदी भूख हड़ताल पर बैठे

गुमला : गुमला की सिलम घाटी में स्थित रिमांड होम के 53 बालबंदी भूख हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि कई बंदियों के रिमांड होम में तीन साल पूरे हो गये हैं, लेकिन उनकी रिहाई नहीं हो रही है. केस की सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे इन बंदियों को अतिरिक्त सजा काटनी पड़ […]

गुमला : गुमला की सिलम घाटी में स्थित रिमांड होम के 53 बालबंदी भूख हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि कई बंदियों के रिमांड होम में तीन साल पूरे हो गये हैं, लेकिन उनकी रिहाई नहीं हो रही है. केस की सुनवाई नहीं हो रही है, जिससे इन बंदियों को अतिरिक्त सजा काटनी पड़ रही है.
बंदियों ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है, हमलोग भूख हड़ताल पर बैठे रहेंगे. इधर, जैसे ही रिमांड होम के बरामदे पर बालबंदी भूख हड़ताल पर बैठे रिमांड होम के प्रभारी मोहम्मद नदीम ने इसकी सूचना किशोर न्याय बोर्ड व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को दी. प्रशासन बाल बंदियों से बातचीत कर भूख हड़ताल खत्म कराने में लगा है.
अधिकारियाें काे साैंपा है आवेदन :रिमांड होम में बंद बालबंदी न्यायिक पदाधिकारी, जेजे बोर्ड व समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को आवेदन सौंपे हैं. इसमें बंदियों ने तीन साल पूरा होने के बाद भी रिहा नहीं किये जाने की जानकारी दी है. रिमांड होम में बंद बालबंदी हत्या, पुलिस मुठभेड़, दुष्कर्म, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के केस में बंद हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें