दो गुटों में मारपीट पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार
जारी : अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के जारी गांव में बस में एजेंटी करने को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई है. इसमें आधा दर्जन लोगों को हल्की चोट लगी है. मामला इतना बढ़ गया कि एक गुट ने पिस्तौल निकाल लिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो लोगों बसंत […]
जारी : अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के जारी गांव में बस में एजेंटी करने को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट हुई है. इसमें आधा दर्जन लोगों को हल्की चोट लगी है. मामला इतना बढ़ गया कि एक गुट ने पिस्तौल निकाल लिया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो लोगों बसंत बड़ाइक व जोसेफ एक्का को पिस्तौल व गोली के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार, रविवार को गुमला से जारी जाने वाली बस में एजेंटी को लेकर इरान कुजूर के साथ बसंत व जोसेफ की लड़ाई हो गयी. मारपीट होने के बाद इरान ने पुलिस को फोन कर घटना की जानकारी दे दी. पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना में बुला कर समझौता कराया. पुलिस की पहल से मामला सलट गया, लेकिन जैसे ही दोनों गुट जारी गांव पहुंचे पुन: विवाद हो गया. बसंत व जोसेफ अपने घर से पिस्तौल निकाल कर इरान को मारने पहुंचे गये. इरान ने किसी प्रकार भाग कर जान बचायी. पुलिस पहुंची और बसंत व जोसेफ को पकड़ा.