सच्चाई की प्रतिमूर्ति थे बाबा चौहरमल
पोद्दार धर्मशाला में संत शिरोमणि बाबा चौहरमल की जयंती मनायी गयी. जिला दुसाध समाज गुमला की ओर से आयोजित इस समारोह में समाज के कई लोग शामिल हुए. अतिथियों ने बाबा की जीवनी पर प्रकाश डाला और बाबा चौहरमल के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया़ गुमला : गुमला में संत शिरोमणि बाबा चौहरमल जयंती […]
पोद्दार धर्मशाला में संत शिरोमणि बाबा चौहरमल की जयंती मनायी गयी. जिला दुसाध समाज गुमला की ओर से आयोजित इस समारोह में समाज के कई लोग शामिल हुए. अतिथियों ने बाबा की जीवनी पर प्रकाश डाला और बाबा चौहरमल के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया़
गुमला : गुमला में संत शिरोमणि बाबा चौहरमल जयंती मनायी गयी. इस अवसर पर जिला दुसाध (पासवान) समाज गुमला द्वारा पोद्दार धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. समाज के लोगों ने आर्थिक, शैक्षणिक, राजनीतिक व सामाजिक रूप से मजबूत होने का संकल्प लिया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद के उपाध्यक्ष केडी सिंह ने कहा कि बाबा चौहरमल सच्चाई व ईमानदारी के प्रतिमूर्ति थे. उन्होंने एक-एक कर लोगों को एकजुट किया. अपने समाज के अस्तित्व के लिए लड़ाई लड़ी और एक पहचान दिलायी. उन्होंने लोगों को हक व अधिकार की लड़ाई सीखायी.
वर्तमान समय में हम सभी को उनसे प्रेरणा लेने और उनके बताये मार्ग पर चलने की जरूरत है. श्री सिंह ने समाज के नवनिर्माण के लिए शिक्षा पर बल दिया. कहा कि जो समाज शिक्षित होता है, वह समाज विकसित होता है. नशापान से दूर रहें और अपने-अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, ताकि आने वाले समय में बच्चे घर-परिवार, समाज और देश का नाम रौशन कर सके. मंच संचालन बलीराम पासवान ने किया.