बच्ची को स्कूल में बंद करने के आरोप में गिरफ्तार

बानो़ : नाबालिग बच्ची को बहला-फुसला कर ले जाने व स्कूल में बंद करने आरोप में पुलिस ने 18 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है़ घटना बानो थाना क्षेत्र के जराकेल गांव की है़ जानकारी के मुताबिक, जराकेल निवासी 13 वर्षीया एक बच्ची दो मई से ही घर से लापता थी. परिजनों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 8:08 AM

बानो़ : नाबालिग बच्ची को बहला-फुसला कर ले जाने व स्कूल में बंद करने आरोप में पुलिस ने 18 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है़ घटना बानो थाना क्षेत्र के जराकेल गांव की है़ जानकारी के मुताबिक, जराकेल निवासी 13 वर्षीया एक बच्ची दो मई से ही घर से लापता थी. परिजनों ने खोजबीन की, किंतु कुछ पता नहीं चला. इसके बाद बच्ची के पिता ने बानो थाना में आवेदन दिया. आवेदन में उन्होंने जराकेल निवासी रोहित लोहरा पर बच्ची को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया़ पुलिस ने आरोपी रोहित लोहरा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया़

थाना में पूछताछ के दौरान रोहित लोहरा ने बताया कि उसने लड़की को जराकेल उत्क्रमित विद्यालय में बंद कर रखा है़. पुलिस बुधवार की शाम को जराकेल स्कूल पहुंच कर बच्ची को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच एक वर्ष से प्रेम प्रसंग था. पूछताछ के बाद पुलिस ने रोहित लोहरा को गिरफ्तार कर लिया. लड़की को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version