Advertisement
आज से मिल सकता है पानी
निरीक्षण. डीसी, एसडीओ ने नागफेनी जलापूर्ति केंद्र की जांच की गुमला में पानी की सप्लाई बंद है. ‘प्रभात खबर’ में समाचार प्रकाशित होने के बाद भाजपा के नेता जागे. प्रशासन से मिल कर नागफेनी जलापूर्ति केंद्र का निरीक्षण किया. डीसी ने पीएचइडी को पानी सप्लाई शुरू करने का निर्देश दिया है़ गुमला : गुमला में […]
निरीक्षण. डीसी, एसडीओ ने नागफेनी जलापूर्ति केंद्र की जांच की
गुमला में पानी की सप्लाई बंद है. ‘प्रभात खबर’ में समाचार प्रकाशित होने के बाद भाजपा के नेता जागे. प्रशासन से मिल कर नागफेनी जलापूर्ति केंद्र का निरीक्षण किया. डीसी ने पीएचइडी को पानी सप्लाई शुरू करने का निर्देश दिया है़
गुमला : गुमला में पांच दिन से सप्लाई पानी ठप है. इससे लोग परेशान हैं. पानी नहीं मिलने से उत्पन्न समस्या से संबंधित समाचार प्रभात खबर में छपने के बाद शुक्रवार को प्रशासन व भाजपा नेता जागे.
डीसी श्रवण सास, एसडीओ केके राजहंस, सीओ सुनील चंद्र, भाजपा जिला अध्यक्ष सविंद्र कुमार सिंह, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक दामोदर कसेरा, नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह, संजय साहू नागफेनी जलापूर्ति केंद्र पहुंच कर पानी सप्लाई बंद होने के कारण की जांच की. जांच में पता चला कि मोटर पंप खराब होने के कारण शहरी जलापूर्ति योजना ठप है. डीसी ने पीएचइडी के अधिकारियों को मोटर पंप चालू करने के लिए कहा. डीसी के कड़े रूख पर एक मोटर पंप को चालू कर दिया गया है.
अधिकारियों ने कहा कि संभवत: सात मई को पानी सुचारू ढंग से गुमला शहर को मिलेगा. तीन मोटर पंप में एक को चालू कर दिया गया है. जलापूर्ति केंद्र में जो भी खराबी है, उसे दूर किया जा रहा है. डीसी ने कहा कि जनता को पानी नहीं मिलना चिंता की बात है. पीएचइडी को इसपर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने नागफेनी जलापूर्ति केंद्र में जो भी खराबी है, उसे हर हाल में दूर करने के लिए कहा. दामोदर कसेरा ने कहा कि गुमला की जनता को पानी की समस्या से जूझने नहीं दिया जायेगा. इसकेलिए प्रशासन से मिल कर भाजपा के लोग पानी संकट को दूर करने में लगे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement