Advertisement
ब्लैकलिस्टेड होगी सिटीजन संस्था
परियोजना कार्यान्वयन समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई. इसमें उपायुक्त ने आइटीडीए की सभी योजनाओं की समीक्षा की़ कामडारा प्रखंड में कार्य कर रही सिटीजन फाउंडेशन के कार्यों पर भी विचार-विमर्श हुआ़ गुमला : परियोजना कार्यान्वयन समिति (पीआइसी) गुमला की बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने […]
परियोजना कार्यान्वयन समिति की बैठक विकास भवन सभागार में हुई. इसमें उपायुक्त ने आइटीडीए की सभी योजनाओं की समीक्षा की़ कामडारा प्रखंड में कार्य कर रही सिटीजन फाउंडेशन के कार्यों पर भी विचार-विमर्श हुआ़
गुमला : परियोजना कार्यान्वयन समिति (पीआइसी) गुमला की बैठक बुधवार को विकास भवन सभागार में हुई. अध्यक्षता डीसी श्रवण साय ने की. बैठक में सबसे पहले गत परियोजना कार्यालय समिति की बैठक में चयनित एजेंसी एवं योजना का विवरण दिया गया. इसके बाद योजनावार आइटीडीए की सभी योजनाओं की समीक्षा की गयी़
समीक्षा के क्रम में बताया गया कि कामडारा प्रखंड में सिटीजरांची न फाउंडेशन रांची द्वारा लाह खेती योजना पर कार्य किया जा रहा है. इस पर टीम गठित कर संस्था के कार्य की जांच कराने और योजना को रद्द करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि उक्त संस्था को पालकोट प्रखंड में जल संचयन, सिंचाई एवं भूमि विकास योजना का कार्य भी आवंटित किया गया है, लेकिन संस्था ने अभी तक काम शुरू नहीं किया.
बैठक में मौजूद विधायक शिवशंकर उरांव ने ऐसे कर्तव्यहीन एजेंसी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी प्रकट की. उन्होंने कहा कि बाहर के एनजीओ यहां अच्छी तरह से काम करने में नाकाम साबित हो रहे हैं. इससे बेहतर होगा कि जो भी योजनाएं हैं, उसे स्थानीय एजेंसी को दिया जाये. योजना में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर एजेंसी संचालक से बात करने के लिए इंतजार करना पड़ता है, लेकिन यदि एनजीओ स्थानीय हो, तो कभी भी कारणपृच्छा कर सकते हैं.
कार्य में लापरवाही बरतने और समय पर काम पूरा नहीं करने वाले सिटीजन फाउंडेशन संस्था को काली सूची में डालने का निर्णय लिया गया. वहीं आवासीय विद्यालय जेहनगुटवा के मामले में भी विधायक प्रतिनिधियों ने आवाज उठायी और विद्यालय संचालन की दिशा में अब तक किये गये कार्यों की जानकारी मांगी. इस पर डीसी श्रवण साय ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. कार्य 15 जून तक पूरा हो जायेगा. आवासीय विद्यालय जेहनगुटवा के नाम से 311 बच्चों का नामांकन लिया गया है, जो तीन अलग-अलग विद्यालयों में अध्ययनरत है.
जेहनगुटवा में आवासीय विद्यालय का भवन बनते ही सभी बच्चों को विद्यालय में स्थानांतरित किया जायेगा. जेहनगुटवा विद्यालय में फिलहाल पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की सुविधा है, जिसे 10वीं तक संचालित करने का प्रयास किया जा रहा है. 10वीं के आरंभ होने के बाद 12वीं तक की पढ़ाई की व्यवस्था की जायेगी. बैठक में डीसी ने कहा कि जो-जो योजना जिन-जिन संस्थानाओं को आवंटित किया गया है, उसके कार्यों की जांच करायें. जांच में किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है, तो संबंधित संस्था के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
बैठक में मौजूद लोग
बैठक में विधायक शिवशंकर उरांव, डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस, डीडब्ल्यूओ अनिल कुमार, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, मेसा पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सीमा कुजूर, विधायक प्रतिनिधि सविंद्र सिंह व सतीश प्रसाद सहित विभिन्न पदाधिकारी के पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement