भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है : रमेश

गुमला : उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस नेताओं ने गुमला में जश्न मनाया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार चीनी के नेतृत्व में टावर चौक के समीप कांग्रेस ने जीत का जश्न मनाया. आतिशबाजी कर लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. मौके पर रमेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2016 8:03 AM
गुमला : उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस नेताओं ने गुमला में जश्न मनाया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश कुमार चीनी के नेतृत्व में टावर चौक के समीप कांग्रेस ने जीत का जश्न मनाया.
आतिशबाजी कर लोगों के बीच मिठाई बांटी गयी. मौके पर रमेश कुमार ने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने से स्पष्ट हो गया है कि अब भाजपा की उलटी गिनती शुरू हो गयी है. आने वाले समय में भाजपा को जनता सीधे तौर पर नकारने जा रही है. जनता सबकुछ समझ चुकी है कि भाजपा जिस मुद्दे को लेकर सरकार बनायी, वह मुद्दा गौण हो गया.
भाजपा अब सिर्फ अपने बारे में सोच रही है. अच्छे दिन की बात कर यहां जनता को बुरे दिन दिखा रही है. युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि जनता सबकुछ समझ चुकी है. अभी से जनता बदलाव के बारे में सोचने लगी है. मौके पर अकील रहमान, राजनील तिग्गा, मोहम्मद मिन्हाज, राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, शाहजहां अंसारी, संजय कुमार, मोहम्मद चीना खान, अरुण कुमार गुप्ता, मोहम्मद गुड्डू व दीपक विश्वकर्मा सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version