10 बीइइओ, 19 बीपीओ के वेतन पर रोक
लापरवाही की सजा. डीएसइ ने अधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में की बैठक डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने अधिकारियों से काम के प्रति सजग रहने को कहा़ 29 लापरवाह अधिकारियों के वेतन पर रोक भी लगायी और कहा कि काम में कोताही बरदास्त नहीं करेंगे. गुमला : डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने काम में लापरवाही […]
लापरवाही की सजा. डीएसइ ने अधिकारियों के साथ कार्यालय कक्ष में की बैठक
डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने अधिकारियों से काम के प्रति सजग रहने को कहा़ 29 लापरवाह अधिकारियों के वेतन पर रोक भी लगायी और कहा कि काम में कोताही बरदास्त नहीं करेंगे.
गुमला : डीएसइ सच्चिदानंद द्विवेंदु तिग्गा ने काम में लापरवाही बरतने वाले जिले के 10 बीइइओ व 19 बीपीओ के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है़ बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में बैठक कर डीएसइ ने सभी अधिकारियों से कहा : काम करें. तभी वेतन मिलेगा. ऑफिस में बैठ कर कुरसी तोड़ने के लिए पैसा नहीं मिलेगा.
शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए काम करना होगा. बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा से मिले निर्देश के आलोक में डीएसइ ने कहा कि जो शिक्षक-शिक्षिका स्कूल नहीं जाते हैं, उनकी मॉनिटरिंग करें. उसकी रिपोर्ट दें. सभी स्कूल में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति व स्कूल नहीं आने वाले छात्र-छात्राओं की सूची सौंपे. कौन छात्र किस कारण से स्कूल छोड़ा है.
उसके बारे में भी रिपोर्ट जमा करें. भगोड़े शिक्षक पर सीधी कार्रवाई हो. बैठक में कहा गया कि जिले के वैसे एनपीएस स्कूल, जहां 25 से कम बच्चे हैं, उन स्कूलों को बंद कर नजदीक के स्कूल में मर्ज करना है, जिससे स्कूलमें शिक्षा का स्तर ठीक रहे. जिले में 867 एनपीएस स्कूल हैं. सभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति की रिपोर्ट मांगी गयी है.
बैठक में कहा गया कि 26400 बच्चों का खाता अबतक बैंक में खुल गया है. अभी और आवेदन बैंक में लंबित है़ बैंक की लापरवाही के कारण खाता नहीं खुल रहा है, जिससे छात्रों की छात्रवृत्ति, साइकिल, किट व पोशाक का पैसा छात्रों के खाते में स्थानांतरण करने में परेशानी हो रही है. बैठक में यह बात सामने आयी कि सीआरपी काम नहीं कर रहे हैं. इससे शिक्षा विभाग से मिले कई दिशा निर्देश का पालन नहीं हो पाता है.
गुमला के भलदम चट्टी व घाघरा के गोया स्कूल को बंद कर नजदीक के स्कूल में समायोजन करने के लिए कहा गया. जून माह में स्कूलों में सघन अभियान चलाना है. बैठक में एडीपीओ सुनीला लकड़ा, एपीओ विनोद कुमार, एपीओ मनीष तिड़ू, एइ श्मशाद अली, एओ माधुरी मिंज, रीमा रानी गुप्ता सहित सभी बीइइओ व बीपीओ मौजूद थे.