नागफेनी घाघरा में गोली मार कर छात्र की हत्या
सिसई(गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के नागफेनी घाघरा गांव में बुधवार की रात 12 वर्षीय बलराम उरांव उर्फ बंधना की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वह नागफेनी मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था. शाम को वह घर से निकला था. अपराधियों ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह […]
सिसई(गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के नागफेनी घाघरा गांव में बुधवार की रात 12 वर्षीय बलराम उरांव उर्फ बंधना की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वह नागफेनी मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र था.
शाम को वह घर से निकला था. अपराधियों ने अगवा कर उसकी हत्या कर दी. गुरुवार की सुबह को गांव के बथानटाड़ के समीप बलराम का शव मिला. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. बलराम के पिता सुकरा उरांव ने थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम बलराम कुछ अनजान लोगों के साथ गांव में घूम रहा था. आशंका है कि उन्हीं लोगों ने बलराम का अगवा किया, फिर उसकी हत्या कर दी़ मृतक के चाचा राष्ट्रीय मजदूर संघ के अध्यक्ष मोहन उरांव ने बताया कि उनके भतीजे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. शाम को वह घर से निकला था, लेकिन रात को घर नहीं लौटा. सुबह उसका शव मिला. एसपी भीमसेन टुटी ने कहा : हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस जांच कर रही है.