लॉकडाउन में गुरुकुल भोजन रथ से गुमला के 800 गरीबों की मिट रही भूख

गुरुकुल संस्थान के भोजन रथ से हर दिन करीब 800 लोगों की भूख मिट रही है. भोजन की गाड़ी पहुंचने से पहले ही हर उम्र के लोग कतार में खड़े हो जाते हैं. गुमला शहर से सटे आठ गांवों में 40 दिनों से गुरुकुल द्वारा गरीबों को भोजन कराया जा रहा है. खिचड़ी के साथ पुड़ी, सब्जी व आचार भी बांटा जा रहा है. बच्चों को दूध का पैकेट मिल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2020 8:26 PM
an image

गुमला : गुरुकुल संस्थान के भोजन रथ से हर दिन करीब 800 लोगों की भूख मिट रही है. भोजन की गाड़ी पहुंचने से पहले ही हर उम्र के लोग कतार में खड़े हो जाते हैं. गुमला शहर से सटे आठ गांवों में 40 दिनों से गुरुकुल द्वारा गरीबों को भोजन कराया जा रहा है. खिचड़ी के साथ पुड़ी, सब्जी व आचार भी बांटा जा रहा है. बच्चों को दूध का पैकेट मिल रहा है.

Also Read: विधायक भूषण बाड़ा ने 200 प्रवासी मजदूरों की सूची डीडीसी को सौंपी, खाते में भेजे जायेंगे 2000 रुपये

मंगलवार को 40 दिन भोजन बांटने का अभियान पूरा होने पर मुख्य अतिथि प्रभात खबर गुमला के ब्यूरो इंचार्ज दुर्जय पासवान व समाज सेवी जवाहर नगर निवासी केशव सिंह ने आठ गांवों में घूमकर भोजन का वितरण किया. सबसे पहले डुमरडीह गांव से भोजन बांटने का अभियान शुरू किया गया. इसके बाद नेवाटोली, घांसीटोली, फुटकल टोली, गणेशपुर डीपा, झरियाटोली, टुकुटोली, तुरी मोहल्ला, बेहरा टोली गांव में करीब 800 ग्रामीणों को गर्म खिचड़ी परोसी गयी. साथ ही छोटे बच्चों को दूध के पैकेट दिया गया.

भोजन वितरण कार्यक्रम में गुरुकुल के निदेशक रविंद्र कुमार सिन्हा, प्रशांत मिर्धा, सूरज सिंह, आकाश कुमार, अनूप कुमार, अंकित भगत, मनोहर भगत, अनूपा कुमारी की उल्लेखनीय भूमिका रही. इधर, जीवन संस्था व गुमला प्रशासन के प्रयास से मंगलवार को 800 असहायों के बीच भोजन का पैकेट बांटा गया. भोजन वितरण का कार्य बेहराटोली, दीपाटोली, डुमरडीह, अरमई, अंबेराडीह, रामनगर, करौंदी नायक टोली, सिलम, करमटोली, कुंबाटोली, फुलवार टोली, बांसडीह गांव में हुआ.

Also Read: कोडरमा स्टेशन पहुंची दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन, झारखंड लौटे 2409 प्रवासी मजदूर

राहत कार्य में जीवन संस्था के अनिकेत कुमार, कौशल मंत्री, गौरव केशरी, सुमित चीनू साबू, कुंदन राय, सुभाष जायसवाल, दीपक गुप्ता, अमित कुमार सिंह, पवन जायसवाल, सचिन कुमार, पन्ना लाल साहु, सुमित केशरी, राहुल केशरी, विजय कसेरा, मयंक कुमार, विकास गुप्ता, कमलेश कुमार, अमन वर्मा, आनंद गुप्ता, विवेक गुप्ता, अभिषेक केशरी, विवेक केशरी, सोनू साहू, आदर्श कसेरा, नितिन कुमार, अमन गुप्ता, साकेत कुमार, स्मित केशरी, प्रभात केशरी आदि कार्यकर्ताओं ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Exit mobile version