15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेसाबेड़ा तालाब की होगी सफाई

उरीमारी : उरीमारी पंचायत क्षेत्र का इकलौता सार्वजनिक हेसाबेड़ा तालाब का निरीक्षण सोमवार को सीसीएल के उरीमारी परियोजना के पीओ प्रशांत वाजपेयी, बिरसा प्रोजेक्ट के पीओ बीबी मिश्रा ने किया. तालाब की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल इस तालाब की सफाई व गहरीकरण का कार्य फौरी तौर पर शुरू कराया जायेगा. […]

उरीमारी : उरीमारी पंचायत क्षेत्र का इकलौता सार्वजनिक हेसाबेड़ा तालाब का निरीक्षण सोमवार को सीसीएल के उरीमारी परियोजना के पीओ प्रशांत वाजपेयी, बिरसा प्रोजेक्ट के पीओ बीबी मिश्रा ने किया. तालाब की स्थिति को देखते हुए अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल इस तालाब की सफाई व गहरीकरण का कार्य फौरी तौर पर शुरू कराया जायेगा.

इसके लिए मौके पर मौजूद सिविल अभियंता डीएन प्रसाद को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया गया. बताया गया कि तालाब के सुंदरीकरण समेत अन्य कार्य सीएसआर के फंड से कराया जायेगा. बताना उचित होगा कि इस तालाब की बदहाली के बाबत प्रभात खबर ने पिछले दिनों रिपोर्ट प्रकाशित की थी. वर्तमान में तालाब का पानी पूरी तरह सड़ चुका है. इसके पानी से काफी बदबू फैल रहा है. साथ ही तालाब में पानी भी पूरी तरह सूखने के कगार पर है. बताया गया कि तालाब में गाद भर जाने से इसकी गहराई कम हो गयी है. बेस वर्कशॉप का कचरा, तेल, मोबिल बरसात के पानी में बह कर इस तालाब में जमा हो जाता है.

इस तालाब का इस्तेमाल स्थानीय ग्रामीण अपने दैनिक कार्यों के अलावा छठ पूजा जैसे अवसरों पर भी करते हैं. निरीक्षण के समय राकोमसं के क्षेत्रीय सचिव राजू यादव, एनसीओइए के सचिव गोपाल यादव, दासो मांझी, शनिचर मांझी, मुनीषराम मांझी, पंसस कानू मांझी, धर्मदेव करमाली, महादेव बेसरा, मोहन मांझी, गीता देवी समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें